छेड़छाड़ के बाद छात्रा को जान से मारने की धमकी-दो पक्षों में तनाव

छेड़छाड़ के बाद छात्रा को जान से मारने की धमकी-दो पक्षों में तनाव
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

बागपत। घर से तकरीबन 300 मीटर दूर स्थान पर गोबर डालने के लिए जा रही नौवीं कक्षा की 16 वर्षीय छात्रा के साथ गांव के ही विशेष संप्रदाय के दो युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने जब दोनों मजनूओं का विरोध किया तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। वापस लौटी छात्रा ने परिवार जनों को दोनों युवकों की करतूत बताई, जिसके चलते थाने पहुंचे पीड़ित छात्रा के परिजनों ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने की वजह से दोनों पक्षों में तनाव बन गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना के आधार पर इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।

जनपद बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र के 1 गांव निवासी ग्रामीण ने बताया है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी जो नौवीं की छात्रा है, गोबर डालने के लिए घर से बाहर तकरीबन 300 मीटर दूर एक स्थान पर जाती है। आरोप है कि रास्ते में विशेष संप्रदाय के दो युवक उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करते हैं। बेटी ने जब परिवार जनों को मामले से अवगत कराया तो उन्होंने आरोपी युवकों को समझाया, लेकिन युवक अपनी हरकतों से अभी तक बाज नहीं आए हैं। इतना ही नहीं आरोपी युवकों की ओर से छात्रा और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़ित परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी और आरोपी युवकों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की। थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि आरोपित दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। उधर पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया है कि उनके ऊपर इस मामले में समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है। इस संबंध में सुबह से लेकर शाम तक उनके घर अनेक लोगों का आवागमन बना रहता है। पीड़ित छात्रा के परिवारजनों का कहना है कि ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है, बल्कि रास्ते से गुजरते समय अन्य महिलाओं एवं युवतियों के ऊपर भी छींटाकशी की जाती है ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गांव में पुलिस चौकी होना जरूरी है।




epmty
epmty
Top