PM को उड़ाने की धमकी- बदले में मांगी देश के कुख्यात गैंगस्टर की रिहाई

PM को उड़ाने की धमकी- बदले में मांगी देश के कुख्यात गैंगस्टर की रिहाई

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम के धमाके से उड़ाने की वार्निंग दी गई है। बदले में भारत सरकार से 500 करोड़ रुपए की रंगदारी के साथ ही कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की रिहाई की मांग की गई है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की पुलिस को बदमाशों की ओर से भेजे गए एक ईमेल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम को ब्लास्ट कर बम से उड़ाने की वार्निंग दी गई है।

ईमेल भेजने वाले ने इसके बदले भारत सरकार से 500 करोड़ रुपए मांगने के साथ-साथ राजधानी दिल्ली की मंडोली जेल में बंद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की रिहाई की मांग की है। मुंबई पुलिस को भेजे ईमेल में यह भी कहा गया है कि तंबाकू को अंजाम देने के लिए आतंकी गुट ने अपने लोगों को टारगेट पर पहले ही तैनात कर दिया है।

मुंबई पुलिस को हासिल हुआ यह धमकी भरा ईमेल राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए के पास भेजा गया था। जिसकी सूचना एनआईए के अफसर द्वारा मुंबई पुलिस को दी गई है। एनआईए को मिला यह ईमेल यूरोप से भेजा जाना माना जा रहा है।



epmty
epmty
Top