मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में हुआ हंगामा

मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में हुआ हंगामा

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में एक स्कूल में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में अभिभावकों ने आज स्कूल के सामने हंगामा किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के अस्सी फीट रोड पर स्थित एक स्कूल की नन्ही बच्ची के यौन शोषण का मामला सामने आने से गुस्साए स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल के सामने जोरदार हंगामा किया। अभिभावक स्कूल प्रबन्धन के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

स्कूल के घेराव की खबरें मिलने पर एडीएम डा.श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम अनिल भाना, एडीशनल एसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव बारंगे औद्योगिक क्षेत्र टीआई वीडी जोशी, स्टेशन रोड टीआई राजेंद्र वर्मा समेत अनेक पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुच गए थे। अधिकारियों ने आक्रोशित परिजनों को समझाईश देकर उनका आक्रोश शान्त करवाया। अधिकारियों ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि आरोपी को कडी से कडी सजा दिलवाई जाएगी। इसके साथ ही पूरे मामले की विस्तृत जांच करके स्कूल प्रबन्धन के विरुद्ध भी लापरवाही बरतने के मामले में दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। स्कूल को आगामी पांच दिनों के लिए बन्द कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को स्कूल में यूकेजी में पढने वाली एक पांच वर्षीय बालिका के साथ स्कूल में रहने वाले चौकीदार के पुत्र द्वारा यौन उत्पीडन किए जाने का मामला सामने आया था। इस खबर के सामने आने के बाद स्कूल में पढने वाले बच्चों के अभिभावकों में जबर्दस्त रोष व्याप्त हो गया था।

epmty
epmty
Top