70 साल की उम्र में जागी जवानी की उमंग- दुकान पर पहुंची बच्ची से की....

70 साल की उम्र में जागी जवानी की उमंग- दुकान पर पहुंची बच्ची से की....

सीतापुर। कब्र में पांव लटकाने को तैयार 70 वर्षीय बुजुर्ग दुकानदार के भीतर सामान लेने पहुंची नाबालिग छोटी लड़की को देखकर जवानी की उमंग जाग उठी। मौके का फायदा उठाते हुए सामान देने के बहाने बुजुर्ग ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर दी। दुकान पर उसी समय सामान लेने पहुंचे बच्चे ने उसके आगे बढ़ने के अरमानों पर पानी फेर दिया। मामला उजागर होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी दुकानदार को अरेस्ट कर लिया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर दुकान पर आई बच्ची के साथ दुकानदार द्वारा छेड़छाड़ करने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दांतों तले उंगली दबाकर कब्र में पांव लटकाने को तैयार 70 वर्षीय बुजुर्ग को लानत मलानत दे रहे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक परचून की दुकान करने वाले 70 वर्षीय मोहम्मद अनवर की दुकान पर एक छोटी नाबालिग बच्ची किसी सामान की खरीदारी करने के लिए पहुंची थी। बुजुर्ग के इरादों से पूरी तरह बेपरवाह लड़की ने दुकानदार को पैसे दिए और सामान की डिमांड की। पैसे लेकर गल्ले में रखने वाला अनवर जिस समय बच्ची को सामान दे रहा था, उस वक्त दुकान पर उसके और बच्ची के अलावा कोई नहीं था।

बस फिर क्या था, इसी का फायदा उठाते हुए दुकानदार ने सामान देने के बहाने बच्ची को पकड़कर उसकी छाती पर हाथ फिराना शुरू कर दिया। बुजुर्ग इससे पहले की और अधिक आगे बढ़ पाता, उसी समय इत्तेफाक से एक बालक उसकी दुकान पर सामान लेने के लिए पहुंच गया। जिसके चलते बुजुर्ग के आगे बढ़ने के अरमानों पर पानी फिर गया।

बुजुर्ग की हरकतों को देख रहे किसी व्यक्ति ने उसकी घिनौनी मानसिकता को अपने मोबाइल के कमरे में कैद कर लिया। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों में बुरी तरह से हड़कंप पहुंच गया। मामले की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने दुकान पर आई बच्ची से छेड़छाड़ करते हुए उसका यौन उत्पीड़न करने वाले बुजुर्ग अनवर को गिरफ्तार कर लिया है।

epmty
epmty
Top