गोली बरसा रहे शूटरों पर भारी पड़ी महिला- छुड़ाएं शूटरों के छक्के

गोली बरसा रहे शूटरों पर भारी पड़ी महिला- छुड़ाएं शूटरों के छक्के

भिवानी। हत्या के सिलसिले में जमानत पर बाहर आए आरोपी की गोलियां बरसाकर हत्या करने के लिए पहुंचे शूटरों की हिम्मत महिला के हौसलों के आगे पूरी तरह से जवाब दे गई। झाड़ू लेकर मुकाबला कर रही महिला की दिलेरी के आगे शूटरों का हौसला टूट गया और वह मौके से दुम दबाकर भागने को मजबूर हुए। महिला के हौसलों एवं हिम्मत की अब चारों तरफ प्रशंसा की जा रही है।

दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर महिला की दिलेरी का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे हरियाणा के भिवानी की डाबर कॉलोनी का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रही वीडियो के मुताबिक रवि बॉक्सर की हत्या के सिलसिले में जेल गया हरिकिशन पिछले दिनों ही जमानत पर बाहर आया है। भिवानी की डाबर कॉलोनी में रहने वाला हरिकिशन सोमवार की देर शाम जब अपने मकान के दरवाजे के बाहर खड़ा हुआ था तो उसी समय दो बाईकों पर सवार होकर पहुंचे चार बदमाश हरि किशन के ऊपर गोली चलाने में लग गए।

अचानक से हुए इस घटनाक्रम से हक्का-बक्का रह गए हरि किशन ने दरवाजे के भीतर भागना चाहा, लेकिन हड़बड़ाहट के चलते वह लड़खड़ा गया और बाद में संभाल कर वह अंदर भागने में कामयाब रहा। लेकिन उस समय तक बदमाशों की चार गोलियां उसके शरीर में उतर चुकी थी। लहूलुहान हालत में अंदर पहुंचे हरिकिशन ने भीतर से दरवाजा बंद कर लिया।

अपने शिकार को चंगुल से भागता देखकर शूटर उसके घर का दरवाजा खोलकर अंदर जाने की कोशिश करने लगे। उसी समय मौके पर झाड़ू लेकर खड़ी महिला ने गोली चला रहे शूटरों के ऊपर धावा बोल दिया। अचानक से महिला को रणचंडी बनते हुए झाड़ू लेकर अपने ऊपर टूटटे हुए देखकर शूटरों की हिम्मत टूट गई और वह वापस भागने लगे।

हालांकि एक बदमाश ने महिला के ऊपर भी गोली बरसाने की कोशिश की, लेकिन महिला अपनी जान की परवाह किए बगैर बदमाशों के सामने डटी रही। अंत में बदमाशों को मौके से भागने को मजबूर होना पड़ा। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर दीपक ने बताया है कि शूटरों के हमले में घायल हुए हरिकिशन को रोहतक के पीजीआइएमएस में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना से संबंधित वीडियो फुटेज की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हरिकिशन के ऊपर हमला करने वाले बदमाश आखिर कौन थे?

epmty
epmty
Top