संबंधों का दबाव बना रही थी शिक्षिका- नाबालिग प्रेमी ने किया ऐसा काम

संबंधों का दबाव बना रही थी शिक्षिका- नाबालिग प्रेमी ने किया ऐसा काम

अयोध्या। राम की नगरी में 2 जून को हुई शिक्षिका की हत्या लूट की वारदात के चलते नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग को लेकर अंजाम दी गई थी। शिक्षिका के नाबालिग प्रेमी ने ही हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था। शातिर दिमाग आरोपी ने मामले से पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए हत्या की इस घटना को लूट की शक्ल देने के लिए शिक्षिका के घर से नकदी, आभूषण आदि लूट लिए थे। पुलिस ने हत्यारोपी को नकदी, आभूषण तथा वारदात में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड के साथ गिरफ्तार कर हत्या के इस बड़े मामले का खुलासा कर दिया है।

रविवार को आयोजित की गई संयुक्त प्रेसवार्ता में डीआईजी एके सिंह एवं एसएसपी शैलेश पांडे ने 2 जून को हुए शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि नाबालिग प्रेमी ने ही शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की हत्या की थी। नाबालिग प्रेमी का शिक्षिका के साथ पिछले कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नाबालिका प्रेमी ने हत्या की इस वारदात को शिक्षिका के साथ प्रेम संबंधों को तोड़ने के लिए अंजाम दिया था।

मौत का शिकार हुई शिक्षिका लगातार अवैध संबंध बनाए रखने के लिए नाबालिग प्रेमी के ऊपर दबाव डाल रही थी, जबकि नाबालिग प्रेमी को यह पसंद नहीं था और बदनामी के डर से बचने के लिए उसने इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया। नाबालिग ने पुलिस का हत्या से ध्यान भटकाने के लिए इस घटना को लूट की शक्ल देते हुए शिक्षिका की अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी पचास हजार रूपये की नकदी व अन्य सामान समेटकर अपने साथ ले गया।

गिरफ्तारी के बाद नाबालिग की निशानदेही पर पुलिस ने शिक्षिका के घर से समेटकर ले जाया गया सारा सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने दावा किया है कि उसने नाबालिग प्रेमी की टीशर्ट के माध्यम से शिक्षिका की हत्या के खुलासे में सहारा लिया है। आरोपी और शिक्षिका के बीच पिछले 2 साल से संबंध चल रहे थे।

epmty
epmty
Top