असामाजिक तत्वों की करतूत-वहलना में संत रविदास की प्रतिमा खंडित

असामाजिक तत्वों की करतूत-वहलना में संत रविदास की प्रतिमा खंडित

मुजफ्फरनगर। असामाजिक तत्वों ने घिनौनी वारदात को अंजाम देते हुए धार्मिक स्थल में लगी संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा को खंडित करते हुए लोगों के बीच गुस्सा उत्पन्न कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर हुए हंगामे पर पहुंची पुलिस ने हस्तिनापुर से नई मूर्ति लाकर मंदिर में स्थापित कराने और असामाजिक तत्वों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर मामले को शांत कराया।

जनपद मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव वहलना में बस स्टैंड के पास स्थित धार्मिक स्थल में लगी संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा को रविवार की देर रात किन्ही असामाजिक तत्वों ने तोडफोड करते हुए खंडित कर दिया। सोमवार की सवेरे जब लोग पूजा अर्चना करने के लिए धार्मिक स्थल में पहुंचे तो उन्हें संत रविदास की प्रतिमा खंडित होने की जानकारी हासिल हुई। यह बात थोड़ी ही देर में गांव भर में जंगल की आग की तरह फैल गई। जिससे मौके पर अनेक लोगों का जमावड़ा लग गया। समाज के लोगों ने हंगामा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठानी शुरू कर दी। धार्मिक स्थल में हुई इस वारदात की जानकारी जब शहर कोतवाली पुलिस को लगी तो शहर कोतवाल अनंत देव मिश्रा पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।

प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और आश्वासन दिया कि असामाजिक तत्वों की जल्द गिरफ्तारी करने के साथ हस्तिनापुर से नई मूर्ति मंगवाकर मंदिर में स्थापित कराई जाएगी। शहर कोतवाल के इस आश्वासन पर हंगामा कर रहे लोग शांत हुए। बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल में घुसकर संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा का दायां हाथ तोड़ दिया।



epmty
epmty
Top