एक महिला से तीन व्यक्ति के सम्बंध की खुली पोल- मारपीट में 1 की हुई मौत

एक महिला से तीन व्यक्ति के सम्बंध की खुली पोल- मारपीट में 1 की हुई मौत
  • whatsapp
  • Telegram

जयपुर। राजधानी के मुहाना थाना क्षेत्र में तीन व्यक्ति एक जगह बैठकर शराब पी रहे थे। जब उन्हें पता चला तीनों के सम्बंध एक ही महिला से है। पोल खुलने पर मारपीट प्रारंभ हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई। उस दौरान महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार झारखंड से बसंती देवी अपने पुत्र संग जयपुर आकर कन्हैया लाला रैगर के साथ रहने लगी थी। कन्हैया से उसके तीन बच्चे हैं। उसके पश्चात वह मुकेश के साथ रहने लग गई थी। बताया जा रहा है कि महिला की उम्र 40 वर्ष है और वह घुमंतु समुदाय की है। इन दो के बाद वह तीसरे व्यक्ति मोहन्या धाकड नाम व्यक्ति के संग रह रही थी। बीती रात्र मुहाना क्षेत्र में तीनों एक साथ बैठकर एक साथ शराब पी रहे थे। उसी बीच मुकेश और कन्हैया ने मोहन्या पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उसका देहांत हो गया। यही नहीं बल्कि इसके पश्चात उन्होंने बसंती की भी पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि इस मामले में एक महिला और कन्हैया को हिरासत में ले लिया गया है, दूसरा आरोपी मुकेश फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top