नाईट कर्फ्यू में रेस्टोरेंट नहीं खोलने पर मालिक को गोली से उड़ाया

नाईट कर्फ्यू में रेस्टोरेंट नहीं खोलने पर मालिक को गोली से उड़ाया

ग्रेटर नोएडा। नाईट कर्फ्यू के दौरान बंद हो चुके रेस्टोरेंट को दोबारा से खुलवाने के लिए विवाद हो गया। इस दौरान हुई कहासुनी के बाद दो लोगों ने रेस्टोरेंट संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हापुड़ के धौलाना के पारपा गांव निवासी कपिल राणा फ़िलहाल ग्रेटर नोएडा की आनंद आश्रय सोसाइटी में रह रहा है। अंसल गोल्फ लिंक सोसाइटी के पास ओमेक्स आर्केड कांप्लेक्स के भीतर कपिल राणा रेस्टोरेंट का संचालन करता था। डीसीपी अमित कुमार ने बताया है कि देर रात तक करीब 3ः30 बजे दो युवक उसके रेस्टोरेंट पर पहुंचे और परांठे बनाने के लिए कहा। लेकिन उसने नाईट कर्फ्यू में रेस्टोरेंट बंद होने का हवाला देते परांठा बनाकर देने से इंकार कर दिया। इस पर आरोपियों का रेस्टोरेंट संचालक के साथ झगड़ा हो गया। जिससे गुस्साकर आरोपियों ने रेस्टोरेंट के भीतर घुसकर कपिल की पिस्टल से गोली मार दी। गंभीर हालत के चलते कपिल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस ने आरोपियों का पता लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।



epmty
epmty
Top