बदमाशों ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष के घर डाली डकैती

मेरठ। मकान मालिक बेटी की सगाई में बिजी थे और नेपाली नौकर ने साथियों के साथ मिलकर डकैती को की घटना को अंजाम दे दिया है।
गौरतलब है कि मेरठ शहर के बागपत रोड के कमला नगर में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया जाता है कि बीती रात प्रदीप गुप्ता की बेटी की सगाई का कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित हुआ था, जिसमें पूरा परिवार दिल्ली के इस कार्यक्रम में मौजूद था। बताया जाता है कि बीती रात घर के नेपाली नौकर वीर बहादुर ने सिक्योरिटी गार्ड को नशीला पदार्थ खिला दिया, जिस कारण वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसके बाद नौकर वीर बहादुर ने अपने साथियों के साथ प्रदीप गुप्ता के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में 10 लाख रुपये नगद और चांदी एंव सोने के गहने बताए जा रहे हैं। घर से जुड़े बेहद करीबी सूत्रों का कहना है कि डकैती की इस घटना में नगदी व सामान काफी ज्यादा है। बताया जाता है कि इस नेपाली नौकर को कुछ दिन पहले ही रखा गया था, जिसने इस घटना को अंजाम दिया है। शहर में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष के घर डकैती की सूचना के बाद व्यापारी नेताओं घटनास्थल पर पहुंचे और हंगामा भी भी किया। पुलिस के आला अफसर मौके पर फॉरेंसिंग टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल की जांच की है।