यात्री बनकर बैठे बदमाशों ने कंडक्टर की गर्दन पर रखा चाकू-ले गए बैग

यात्री बनकर बैठे बदमाशों ने कंडक्टर की गर्दन पर रखा चाकू-ले गए बैग

प्रयागराज। यात्री बनकर बस में सवार हुए 4 बदमाशों ने कंडक्टर की गर्दन पर चाकू रखा और शोर मचाने पर मारने की धमकी देते हुए उसका नगदी भरा बैग छीनकर फरार हो गए। सूचना पर दौड़ी पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई है।

प्रयागराज सिविल लाइन बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बस का चालक और महिला परिचालक यात्रियों के इंतजार में खड़े हुए थे। इसी बीच चालक बस से उतर कर नजदीक की दुकान पर चाय पीने लगा।

महानगर की युसूफ रोड साइड में बस स्टैंड पर खड़ी बस के समीप चार युवक पहुंचे और कंडक्टर से पूछा कि क्या बस लखनऊ जाएगी। कंडक्टर के हां कहने पर चारों युवक बस के भीतर बैठ गए। इसी बीच मौका देखकर एक बदमाश ने चाकू निकाला और महिला कंडक्टर के गले पर रख दिया।

बदमाशों ने महिला कंडक्टर को जान से मारने की धमकी दी और उसका नगदी भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए। बैग में यात्रियों से किराये के टिकट के तौर पर हासिल किए गए 3500 रूपये टिकट बनाने की मशीन और मोबाइल रखा हुआ था। पीड़ित कंडक्टर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

उधर पुलिस इस घटना को संदिग्ध होना मानकर चल रही है। महिला कंडक्टर का कहना है कि पुलिस लूट की जगह उससे चोरी की तहरीर देने की बात कर रही है।

epmty
epmty
Top