बेरहम कातिलों ने पति-पत्नी और 3 बच्चों को धारदार हथियार से किया क़त्ल
प्रयागराज। जनपद के थाना नवाबगंज इलाके के खागलपुर में किराए पर रह रहे राहुल तिवारी उसकी पत्नी एवं तीन बच्चों को अज्ञात कातिलों ने धारदार हथियार से क़त्ल कर दिया है। इस सनसनीखेज घटना की सूचना पर आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि कौशांबी जनपद के रहने वाले राहुल तिवारी अपनी पत्नी प्रीति तथा अपनी दो बेटी माही व पीहू तथा बेटे पाहु के साथ प्रयागराज जनपद के थाना नवाबगंज इलाके के गांव खागलपुर में किराए के मकान में रहते थे। देर रात अज्ञात बदमाशों ने पूरे परिवार की धारदार हथियार से हत्या कर दी। जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार पांडे भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
एक साथ 5 लोगों की हत्या होने से प्रयागराज जनपद में सनसनी फैल गई है। पुलिस मौके पर डॉग स्क्वायड को लेकर भी पहुंची। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है । मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।