शादी की खुशी की सनक में फौजी की जान लेने वाला गिरफ्तार

शादी की खुशी की सनक में फौजी की जान लेने वाला गिरफ्तार

सोनभद्र। शादी समारोह के दौरान हुई खुशी की सनक में हर्ष फायरिंग कर फौजी की जान लेने वाले दूल्हे को पुलिस ने भागदौड़ करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दूल्हे की पिस्टल से हर्ष फायरिंग के दौरान चलाई गई गोली से 38 वर्षीय आर्मी के जवान की मौत हो गई थी। छुट्टियों पर आए फौजी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे जनपद सोनभद्र के रार्बटगंज कोतवाली क्षेत्र का होना बताया जा रहा है। वीडियो के मुताबिक 38 वर्षीय आर्मी का जवान बाबू लाल यादव मंगलवार को ब्रह्म नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित मित्र की शादी के समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचा था। इस दौरान शादी में आए लोग हंसी खुशी के साथ इधर-उधर एंजॉय कर रहे थे। इसी दौरान दूल्हे मनीष मद्धेशिया ने भी शादी की खुशी में हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी। जैसे ही दूल्हे में पिस्टल निकालकर हर्ष फायरिंग करनी शुरू की वैसे ही गोली मिस हो गई। बताया जा रहा है कि जब दूल्हे राजा पिस्टल को खोलकर उसमें फंसी गोली को निकालकर उसे सुचारू करने का प्रयास कर रहे थे तो अचानक से पिस्टल के भीतर फंसी गोली चल गई जो 38 वर्षीय फौजी बाबूलाल के प्राण पखेरू लेकर उड़ गई।

गोली चलने से फौजी के लहूलुहान होने से शादी समारोह में अफरा-तफरी फैल गई। मौके पर मौजूद लोग घायल हुए फौजी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोली से फौजी की मौत हो जाने की घटना से पल भर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई है।

इस घटना के बाद मृतक फौजी के परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मृतक बाबूलाल जो मौजूदा समय में छुट्टी लेकर घर आए हुए थे। अपने पूरे परिवार का वह अकेले ही सहारा थे। पुलिस ने बृहस्पतिवार को भागदौड़ करते हुए हर्ष फायरिंग में गोली चलाने के आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है।

epmty
epmty
Top