मुफ्त में चिकन न देने पर तोड़ दी टांग- पुलिस ने किया एक निहंग को गिरफ्तार
नई दिल्ली। पिछले सप्ताह के इसी दिन सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के मंच के पास एक व्यक्ति का शव लटका मिला था। यह मामला ठंडा हुआ नहीं था एक और मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की फ्री चिकन न देने पर टांग तोड़ दी।
मिली जानकारी के अनुसार सिंधु बॉर्डर पर फ्री में चिकन ना देने पर उसके साथ मारपीट के साथ और उसकी टांग तोड़ने के आरोप में पुलिस ने एक निहंग नवीन कुमार को अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने निंहग के खिलाफ थाने पर एफआईआर पंजीकृत कर ली है।
ज्ञात हो कि सिंधु बॉर्डर पर ही कुछ दिन पूर्व एक और मामला सामने आया था। सिंधु बॉर्डर पर शुक्रवार को पंजाब के तरनतारन जनपद के निवासी लखबीर सिंह की हत्या कर उसका एक हाथ काटकर उसका शव बैरिकेडिंग पर शव टांग दिया था। बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति को भी संबध निहंग समूह से ही था। उनका कहना था कि हत्या की वजह एक धर्म गं्रथ के बेअदबी को लेकर यह हुआ था
गौरतलब है कि देश का किसान लगभग 10 माह से भारत सरकार द्वारा जारी किये गये कृषि बिलों के विरोध में आंदोलन कर रहा है। आंदोलन करने वाले पश्मिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के किसान अधिक हैं।