जेल से छूटकर आए हिस्ट्रीशीटर को गोलियों से भूना- मारी कई गोलियां

जेल से छूटकर आए हिस्ट्रीशीटर को गोलियों से भूना- मारी कई गोलियां

कानपुर। 10 दिन पहले ही जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आए हिस्ट्रीशीटर को फोन कॉल करके बुलाया गया। हिस्ट्रीशीटर के मौके पर पहुंचते ही हमलावरों ने उसके पेट में ताबड़तोड़ कई गोलियां उतार दी। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना पर दौड़ी पुलिस हिस्ट्रीशीटर को लेकर अस्पताल में गई। जहां इलाज के दौरान उसके प्राण पखेरू उड़ गए। महानगर के नवाब इब्राहिम का हाता अस्पताल रोड परेड इलाके में रहने वाला 47 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद शेख उर्फ जबर तकरीबन 10 दिन पहले जुआ, सट्टा, चंद्रेश्वर आता के मर्डर मामले और मादक पदार्थों की तस्करी समेत कई अन्य मामलों में जेल से मिली जमानत पर छूटकर बाहर आया था। मूलगंज थाना प्रभारी अनूप कुमार सिंह ने बताया है कि शुक्रवार की दोपहर मोहम्मद सेफ का लेनदेन के मामले को लेकर उसके ही साथी सलमान काना के साथ विवाद हुआ था।

शुक्रवार की देर रात सलमान ने मोबाइल से फोन कॉल कर सेफ को बुलाया। फैजान इंटर कॉलेज के पास पहुंचते ही सलमान और उसके साथी आतिफ इलाही और अन्य ने गाली गलौज शुरू कर दी। जब तक सेफ उनके इरादों को समझ पाता उससे पहले ही सलमान ने ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां उसके पेट में उतार दी। गोलियां लगते ही वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों से सूचना मिलने पर मूलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में सेफ को उठाकर हैलट अस्पताल में ले गई। शनिवार की सवेरे अस्पताल डॉक्टरों ने सेफ को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

epmty
epmty
Top