प्रेमिका ने ही करा दिया कत्ल- शादीशुदा महिला के थे दो बॉयफ्रेंड

गाजियाबाद। जनपद के थाना भोजपुर इलाके में हुई मिस्त्री की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दोनो आरोपियों को दबोचकर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में हत्या की वजह बताई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना भोजपुर इलाके में पड़ने वाले गांव कलछीना का रहने वाला रॉकी सबमर्सिबल और बिजली का मिस्त्री था। रॉकी ने अपने घर के बाहर ही दुकान खोली हुई थी। गांव का ही रहने वाला खालिद नामक व्यक्ति रॉकी को 28 दिसम्बर शाम 4 बजे बुलाकर ले गया और फिर उसके बाद घर वापस नहीं आया। परिजनों ने रॉकी की काफी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। खालिद से परिजनों ने पूछताछ की तो उसने कह दिया कि रॉकी का रास्ते में बाइक का तेल खत्म हो गया था, जिसकी वजह से वह वहीं छोडक चला गया था। इसके बा रॉकी के पिता कृष्णपाल ने 30 दिसम्बर को थाने पर पहुंचकर अपहरण की एफआईआर करा दी और खालिद पर शक जाहिर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने खालिद से सख्ती से पूछताछ की और सारी बातें उगलवा दी। पुलिस की पूछताछ में खालिद ने जुर्म को कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद किया।
पुलिस को पूछताछ में खालिद ने बताया कि रॉकी की दुकान के पास ही 35 वर्षीय महिला जैनम की परचून की दुकान है। जैनम का पति दिल्ली में पेन्ट का काम करता है। इसलिये घर कम आना होता है और इसी वजह से रॉकी और जैनम के बीच बातचीत हो गई और इसके बाद प्रेम सम्बंध बन गये। उधर खालिद ने इसका विरोध जताया और कहा कि मुझे रॉकी का तुम्हारे पास आना अच्छा नहीं लगता है। उसके बाद खालिद ने जैनम से कहा कि तुम्हे अच्छा नहीं लगता है तो रास्ते से हटा दो।