चारा काटने गई युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप की कोशिश-विरोध पर चाकू घोंपा

चारा काटने गई युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप की कोशिश-विरोध पर चाकू घोंपा

कौशांबी। घर में बंधे पशुओं के लिए चारा काटने के लिए जंगल में गई युवती को पीछे से आए दो युवकों ने दबोच लिया और दुपट्टे से उसके हाथ पैर बांधकर उसके साथ गैंग रेप की कोशिश की। विरोध पर युवती का गला दबाकर ठिकाने लगाने की कोशिश भी की गई। अंत में हमलावर चाकू मारकर लोगों को आता देख वहां से भाग निकले। घायल हुई युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को कौशांबी जनपद के मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 21 वर्षीय युवती पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जंगल में गई थी। जिस समय वह चारा काटने में व्यस्त थी तो उसी समय पीछे से आए दो युवकों ने उसे दबोच लिया और नीचे गिराकर दुपट्टे से उसके हाथ पैर बांध दिए। बंधक बनाने के बाद दोनों युवकों ने युवती के साथ गैंगरेप की कोशिश की। लेकिन अपनी अस्मत बचाने में जब युवती हाथ-पांव मारते हुए अपना बचाव करने लगी तो विरोध से गुस्साए दोनों युवकों ने लात घूंसों से युवती की पिटाई कर दी। इसके बाद युवती की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की गई। लेकिन युवती की चीख-पुकार को सुनकर ग्रामीणों को मौके की तरफ आता देख दोनों आरोपी चाकू से हमला कर युवती को घायल करके मौके से फरार हो गए।

पीड़ित का कहना है कि चेहरा ढका हुआ होने की वजह से वह दोनों आरोपियों में से किसी को पहचान नहीं सकी है। मामले की जानकारी पर गांव में पहुंची पुलिस ने घायल हुई युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है।

इंस्पेक्टर वीके सिंह ने बताया है कि युवती से गैंगरेप की कोशिश का मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित पक्ष की ओर से अभी थाने में तहरीर नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

epmty
epmty
Top