प्यार में दीवानी हुई लड़की ने किया था जज के स्टेनो का अपहरण

प्यार में दीवानी हुई लड़की ने किया था जज के स्टेनो का अपहरण

बिजनौर। अदालत में कोर्ट बाबू के साथ बाईक पर जा रहे जज के स्टेनो का अपहरण लड़की ने अपने भाई और उसके दोस्त के साथ किया था। मंदिर में पूरे इंतजाम कर लड़की हौंडा सिटी कार में अपने भाई और उसके दोस्त के साथ सवार होकर स्टेनो का अपहरण करने के लिए पहुंची थी। लेकिन मंदिर में अपहृत किए गए स्टेनो के साथ शादी के सात फेरे लेने से पहले ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी लड़की और अन्य को गिरफ्तार कर लिया। जिससे लड़की के स्टेनो से शादी के सपने एक बार फिर से अधूरे रह गए।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया है कि बृहस्पतिवार को कार सवार लोगों द्वारा किया गया जज के स्टेनो अंकुर का अपहरण शादी से इंकार से खफा हुई लड़की ने अपने भाई और उसके दोस्त के साथ मिलकर मंगेतर के साथ शादी करके उसे जीवनसाथी बनाने की योजना के तहत किया था। पूरे फिल्मी स्टाइल में होंडा सिटी कार में सवार होकर पहुंची लड़की ने स्टेनो की बाइक के सामने अपनी कार रोकी और उसकी कनपटी पर बंदूक सटाकर स्टेनो का अपहरण कर कार में बैठा लिया। अपहरण के बाद लड़की और उसका भाई तथा दोस्त अपहृत किए गए अंकुर को लेकर सीधे मंदिर में पहुंचे और लड़की ने स्टेनो के साथ शादी के सात फेरे लेने की तैयारी शुरू कर दी। मंदिर के भीतर अभी मंत्रोच्चारण के बीच शादी का काम शुरू होने ही वाला था कि सुरागरसी करते हुए पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपहरण करने के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


स्टेनों के अपहरण के सिलसिले में पकड़े गए अंकुल, सुमित और प्रियंका ने बताया है कि हम लोगों ने मिलकर जज के स्टेनो अंकुर के अपहरण की साजिश रची थी, क्योंकि प्रियंका स्टेनों के साथ शादी करना चाहती थी। लेकिन अंकुर इसके लिए तैयार नहीं था। इसलिए स्टेनो के साथ जबरिया शादी करने का इरादा बनाया।

आरोपियों ने बताया कि स्टेनो अंकुर के साथ प्रियंका की शादी 25 मई को होनी थी। सगाई के दौरान दहेज में काफी सामान और गाड़ी दी गई थी। लेकिन बाद में अंकुर ने प्रियंका के साथ शादी करने से इंकार कर दिया था। इस बात से नाराज हुई प्रियंका स्टेनो के साथ शादी करने की जिद पर अड़ गई थी। जिसके चलते प्रियंका और उसके भाई ने इस घटना को अंजाम दिया है।

बिजनौर एसपी दिनेश सिंह ने बताया है कि आरोपियों के पास से दो तमंचे और लड़की की शादी का लाल जोड़ा बरामद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

epmty
epmty
Top