जुए में दांव हारने पर जुआरी ने जीतने वाले को सौंप दी पत्नी

जुए में दांव हारने पर जुआरी ने जीतने वाले को सौंप दी पत्नी

बरेली। शादी के दौरान अग्नि के साथ फेरे लेकर पत्नी की रक्षा और सुरक्षा का वचन देने वाले पति ने जुए में दो लाख रुपए हारने के बाद पत्नी को ही दांव पर लगा दिया। जब यह दांव भी उल्टा पड़ा तो हारने पर जुआरी ने अपनी पत्नी को ही जीतने वाले के सामने पेश कर दिया और कहा कि तू इसे खुश कर देगी तो यह हारे रुपए माफ कर देगा। पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो पति और उसकी ससुराल वालों ने महिला को बंधक बनाकर जमकर पीटा। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला की ओर से थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि वर्ष 2017 में हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक उसकी शादी हुई थी। परिजनों ने हैसियत से अधिक दान दहेज देकर उसे अपने घर से विदा किया था। लेकिन ससुराल वाले दहेज में बाइक और ढाई लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। जब वह पूरी नहीं हुई तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। जुआ खेलने का शौकीन उसका पति दोस्तों को घर बुलाकर जुआ खेलता था। बीते दिनों जब उसका पति जुआ खेल रहा था तो वह तकरीबन दो लाख रुपये दांव पर हार गया। इसके बाद वह एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के कमरे में लेकर पहंुचा और बोला कि तू इसे खुश कर दे तो यह जुए में हारे मेरे दो लाख रुपए माफ कर देगा।


पति के मुंह से यह बात सुनकर महिला ठगी सी खड़ी रह गई। जैसे ही उसने पति के चंगुल से भागने की कोशिश की तो उसे बंधक बनाकर पीटा गया। किसी तरह वह पति और ससुराल वालों से पीछा छुड़ाकर मायके में पहुंच गई। पीड़िता ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्राधिकारी प्रथम श्वेता यादव का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी।

epmty
epmty
Top