इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती का छात्रा के मर्डर से हुआ दा एंड

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती का छात्रा के मर्डर से हुआ दा एंड

कोटा। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म दोस्त बनाने के साथ-साथ उनकी मौत का कारण भी बन रहे है। इसी के चलते इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्त बनी कोचिंग इंस्टिट्यूट की छात्रा की निर्मम हत्या कर दी है। हत्या की इस वारदात का उस समय पता चला जब रात के समय जंगलों के भीतर मृतक स्टूडेंट की लाश मिली। कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाली छात्रा 2 दिन पहले ही लापता हुई थी। पुलिस अब फरार हुए स्टूडेंट के ब्वॉयफ्रेंड की तलाश में त्वरित गति से भाग दौड़ कर रही है। वैसे इस सिलसिले में गुजरात के गांधीनगर से एक युवक को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।

बृहस्पतिवार को कोटा पुलिस की ओर से बताया गया है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा आलिया कोटा में तकरीबन डेढ़ महीने पहले ही नीट परीक्षा की तैयारी करने के लिए कोचिंग करने आई थी। छात्रा कोटा के एक हॉस्टल में रहकर निजी कोचिंग इंस्टिट्यूट से मेडिकल की कोचिंग कर रही थी। 6 जून की सवेरे राजीव गांधी नगर स्थित हॉस्टल में रहने वाली बिलासपुर की यह छात्रा कोचिंग जाने की बात कहकर अपने हॉस्टल से बाहर निकली थी। हालाकि छात्रा कोचिंग इंस्टिट्यूट गई थी लेकिन वापस हॉस्टल नहीं लौट सकी। इसके बाद छात्रा के लापता होने की रिपोर्ट जवाहर नगर थाने में दर्ज करवाई गई।

मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा छात्रा की तलाश शुरू की गई। इस दौरान हॉस्टल और कोचिंग इंस्टिट्यूट के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए तो यह बात सामने आई कि छात्रा एक युवक के साथ स्कूटी पर बैठकर गई है। इसके बाद पुलिस ने एक के बाद एक कई फुटेज खंगाले। अभी पुलिस आलिया की तलाश में जुटी हुई थी कि बुधवार की सवेरे पुलिस को जानकारी मिली कि छात्रा के जंगलों में हो सकती है।

देर शाम को छात्रा का शव जवाहर सागर एरिया जंगल में पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। छात्रा की लाश मिलने की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीम ने भी मौका मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि हत्या कैसे की गई है यह तो पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगी। लेकिन जिस युवक के ऊपर पुलिस को शक है उसे फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है।

epmty
epmty
Top
null