सात फेरों से पहले बदल गया दूल्हा- जमकर हुआ बवाल- चली गोलियां

सात फेरों से पहले बदल गया दूल्हा- जमकर हुआ बवाल- चली गोलियां

नई दिल्ली। बैंड बाजे और डीजे की धुन पर नाचते गाते पहुंचे बारातियों की खुशी उस समय कानपुर हो गई जब सात फेरों से पहले दूल्हे के बदल जाने के मामले को लेकर विवाद हो गया। जमकर हुए बवाल के बीच चली गोलियों की चपेट में आकर दुल्हन के भाई की मौत हो गई। जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गई। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर घायल हुए लडकी के बड़े भाई को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस फायरिंग करने वाले की तलाश में जुटी हुई है।

दरअसल जनपद भागलपुर के सहोरा गांव में रहने वाले कैलाश यादव की बेटी अंजलि की बीते दिन मंगलवार की रात खगड़िया जिले के बंदेहरा गांव से बारात आई थी। निर्धारित तिथि पर बारात गांव में पहुंची। बैंड बाजे और डीजे की धुन के बीच बारात की धूमधाम के साथ चढत हुई और बाराती नाचते कूदते हुए लड़की पक्ष के घर पहुंचे।

जयमाला के बाद बारात में आये लोगों को खाना आदि खिलाया गया। जिस समय सात फेरे लेने का समय हो रहा था तो उसी दौरान दूल्हे के बदल जाने की बात लड़की पक्ष को पता चल गई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि वर पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से लड़की पक्ष के ऊपर हमला बोल दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए। इस दौरान चलाई गई गोली की चपेट में आकर दुल्हन अंजलि के चचेरे भाई राजू यादव की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही एसडीपीओ दिलीप कुमार की अगुवाई में पुलिस फोर्स गांव में पहुंची और मामले को शांत कराया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बवाल में जख्मी हुए राजू के बड़े भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अब गोलीबारी कर फरार हुए आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

epmty
epmty
Top