लापता युवक का पुलिस ने बरामद किया शव - हत्या कर गढ्ढे में दबा दिया था

लापता युवक का पुलिस ने बरामद किया शव - हत्या कर गढ्ढे में दबा दिया था

हापुड़। जनपद के थाना हाफिजपुर इलाके में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक का शव कई टुकड़ों में बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि रुपये के लेन-देन को लेकर युवक की हत्या की गई है।

गौरतलब है कि जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर इलाके के गांव कुराना निवासी इरफान टोल पर फ़ास्ट टैग बनाने का कार्य करता था। बताया जा रहा है कि बीते 3 दिनों से इरफान लापता था। जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस परिजनों की शिकायत पर इरफान की तलाश कर रही थी। जिसके चलते पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया था और इरफान की गुमशुदगी के संबंध में दोनों आरोपियों से सघन पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर टोल कुराना प्लाजा के पास एक कैंटीन के पीछे से इरफान का शव बरामद किया है।


बताया जा रहा है कि शव करीब 6 फीट गड्ढे के नीचे अलग-अलग टुकड़ों में दफन किया गया था। पुलिस ने गड्ढे को खोद कर शव को बाहर निकाला है। बताया जा रहा है कि मृतक इरफान का अपने दोनों दोस्तों से रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था और इसी विवाद के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है।

रिपोर्ट - वसीम अहमद हापुड़

epmty
epmty
Top