स्टंट से नाराज हुई बाइक- युवक की हड्डी पसली तोड़ पहुंचाया अस्पताल

स्टंट से नाराज हुई बाइक- युवक की हड्डी पसली तोड़ पहुंचाया अस्पताल

लखीमपुर खीरी। निघासन की पलिया रोड पर स्टंट के कारनामे दिखा रहे युवक की कारगुजारी से नाराज हुई बाइक सड़क पर फिसल गई। सामने से आ रहे दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में हडबडाकर बाइक से गिरे युवक की हड्डी पसली टूट गई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को कस्बे की पलिया रोड से होकर गुजर रहा युवक फर्राटे के साथ दौड़ रही बाइक पर अपने स्टंट के करतब दिखा रहा था। अचानक से सामने आए वाहन को बचाने के चक्कर में स्टंट दिखा रहा युवक बुरी तरह से हड़बड़ा गया।

परिणाम स्वरुप तकरीबन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़क पर फर्राटा भर रही बाइक तेज गति होने के कारण फिसल गई और वह रगड़ती हुई काफी दूर तक चली गई। इस दौरान स्टंट के करतब दिखा रहा युवक भी बाइक के साथ सड़क पर घिसटता चला गया, जिससे उसकी हड्डी पसलियां टूट गई और हेलमेट नहीं होने की वजह से युवक को सिर में भी काफी चोट आई है।

हादसे की सूचना पुलिस को देते हुए स्थानीय लोग युवक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बगैर हेलमेट के सड़क पर फर्राटा भर रही युवक की बाइक की स्पीड हादसे के समय 100 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा रही होगी। फिलहाल घायल हुए युवक का नाम और पता नहीं चल पाया है। इस हादसे के फोटो एवं वीडियो अब तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

epmty
epmty
Top