बदमाशों की करतूत- आंखों में मिर्ची झोंककर गैस एजेंसी के सेल्समैन से लूट

बदमाशों की करतूत- आंखों में मिर्ची झोंककर गैस एजेंसी के सेल्समैन से लूट

कानपुर। बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने गैस एजेंसी के सेल्समैन की घेराबंदी करते हुए उसके ऊपर चिली स्प्रे डाल दिया और उसका नगदी से भरा बैग लूटकर भाग निकले। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों के हुलिए आदि की जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश में भागदौड़ की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका। अब पुलिस आसपास के लोगों एवं सीसीटीवी फुटेज के जरिए लूट की वारदात में शामिल बदमाशों की शिनाख्त के प्रयासों जुटी है। शुक्रवार को चकेरी थाना क्षेत्र की अजय गैस एजेंसी का सेल्समैन इलाके में गैस सिलेंडरों की आपूर्ति कर रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर वहां पर पहुंचे बदमाशों ने सेल्समैन की घेराबंदी कर ली और उसके पास पहुंचकर उसे बातों में उलझाकर उसकी आंखों में चिली स्प्रे जैसा कुछ डाल दिया। आंखों में जलन होते ही सेल्समैन की आंखें बंद हो गई, इसी का फायदा उठाते हुए बाइक सवार बदमाश उसका रुपयों से भरा थैला छीनकर मौके से फरार हो गए।

बदमाशों के हमले से बेहाल हुए सेल्समैन ने शोर-शराबा कर आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। मामले की जानकारी मिलते ही चकेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित सेल्समैन से बदमाशों के हुलिए आदि की जांच कर शहर की नाकेबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश में भागदौड़ की। लेकिन बदमाश हाथ नहीं लग सके। पुलिस अब आसपास के लोगों से पूछताछ करने के अलावा सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए लुटेरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। चकेरी थाना प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया है कि पीड़ित सेल्समैन की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी। सेल्समैन के साथ कितने रुपए की लूट है इस बात की जानकारी अभी उसने पुलिस को नहीं दी है।

epmty
epmty
Top