बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार
छपरा। बिहार में सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने गुरुवार को यहां बताया कि थाना पुलिस को पीड़िता ने आवेदन देकर कहा कि उसके साथ एक युवक ने दुष्कर्म करने की कोशिश की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़िता से प्राप्त आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शीतलपुरडीह गांव निवासी आरोपी छोटू सिंह के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1)/62 एवं 3/4 बच्चों को लैंगिक अपराध से संरक्षण (पॉस्को) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
epmty
epmty