छात्रा का हत्यारोपी टीचर गिरफ्तार, 27 फरवरी तक रिमांड पर

छात्रा का हत्यारोपी टीचर गिरफ्तार, 27 फरवरी तक रिमांड पर

कोटा। राजस्थान के कोटा में अपनी ही ट्यूशन छात्रा की हत्या के मामले में गिरफ्तार टीचर को अदालत ने पूछताछ के लिए 27 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।

हरियाणा के गुरुग्राम से टीचर गौरव जैन(26) को गिरफ़्तार कर कोटा लाये जाने के बाद उसे कल रात कडी सुरक्षा के बीच पोक्सो कॉर्ट के न्यायधीश अशोक चौधरी के समक्ष उनके निवास पर पेश किया जहां पुलिस की संक्षिप्त सुनवाई के बाद न्यायालय ने आरोपी को 27 फरवरी तक के रिमांड पर सौंप दिया है।

आरोपी गौरव जैन के खिलाफ छात्रा की हत्या कर उसके शव को फांसी पर लटकाने का मामला रामपुरा कोतवाली में दर्ज होने के बावजूद उसे सघन क्षेत्र में स्थित कोतवाली की जगह अपेक्षाकृत सुरक्षित गुमानपुरा थाने में रखकर उससे पूछताछ की जा रही है। हत्या के आरोपी के खिलाफ कोटा के व्यापारी जगत सहित अन्य लोगों में भी गहरा आक्रोश व्याप्त है जिसे देखते हुए ही उसकी सुरक्षा के मद्देनजर उसे गुमानपुरा में थाने में रखा गया है। उसका मेडिकल भी करवाया गया।

पुलिस को हालांकि आरोपी गौरव जैन से कोई खास चीज बरामद नहीं करनी लेकिन पुलिस छात्रा की हत्या के उसके उद्देश्य, तरीके और फरारी के बाद बिताए दिनों से उसकी गिरफ्तारी तक का सिलसिला जोड़ना चाहती है। अधिकारिक पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि केस ऑफिसर स्कीम के तहत इस प्रकरण की जांच करवाई जाएगी ताकि पुख्ता सबूत जुटा कर आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द न्यायालय में चालान पेश किया जा सके और मृतका छात्रा के परिवार को जल्द न्याय दिलाया जा सके।

epmty
epmty
Top