विधानसभा के सामने युवकों का स्टंट- कार पर खड़े होकर ऐसे चलाएं पटाखे

विधानसभा के सामने युवकों का स्टंट- कार पर खड़े होकर ऐसे चलाएं पटाखे

जयपुर। युवकों के हुड़दंग के आगे पुलिस की तमाम व्यवस्थाएं धरी की धरी रह गई। गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे लड़कों ने आतिशबाजी के साथ अपने स्टंट के जलवे दिखाएं। कार के ऊपर खड़े होकर हुड़दंग मचा रहे लड़कों ने पूरे इत्मीनान के साथ पटाखे फोड़े।

दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे प्रख्यात सिंगर हरिहरन द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। उन्होंने शहर का नाम पूछते हुए लिखा है ओह माय गॉड, वेयर इस दिस। साथ ही उन्होंने वीडियो के ऊपर लिखा है इंडिया इस नॉट फॉर बिगनर्स, अर्थात भारत नौसिखियों के लिए नहीं है।

वायरल हो रहे वीडियो को जयपुर में राजस्थान विधानसभा के सामने का होना बताया जा रहा है, जिसमें दो लड़के कर की छत पर खड़े होकर पूरे इत्मीनान के साथ अपने हाथ में पटाखे थामकर खुले आम आतिशबाजी कर रहे हैं। इस दौरान उनके नजदीक से होकर गुजर रहे लोगों की नजर भी उनके ऊपर पड़ी है।

वीडियो में आतिशबाजी छुड़ा रहे दोनों लड़कों के पीछे राजस्थान विधानसभा साफ तौर पर दिखाई दे रही है। जिस गाड़ी के ऊपर खड़े होकर लड़कों द्वारा आतिशबाजी की जा रही है उस पर जयपुर का नंबर लिखा हुआ है। प्रख्यात सिंगर द्वारा यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद लोगों द्वारा पुलिस और प्रशासन की लचर सुरक्षा व्यवस्था पर अंगुली उठाई जाने लगी है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को मनाए गए दीपावली उत्सव के दौरान सुप्रीम कोर्ट की देशभर में आतिशबाजी पर पाबंदी के आदेशों के बावजूद जमकर लोगों द्वारा पटाखे फोड़े गए हैं। लोगों के मनोरंजन का ही यह फल रहा है कि अब वायु की गुणवत्ता काबू में नहीं आ पा रही है।

बड़े पैमाने पर देशभर में हुई आतिशबाजी छुड़ाने को लेकर अब वायु प्रदूषण से परेशान लोगों द्वारा पुलिस और प्रशासन को पूरी तरह से दोषी माना जा रहा है। वायु प्रदूषण से परेशान लोगों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन की मिली भगत के बगैर इतने बड़े पैमाने पर बाजार में आतिशबाजी और पटाखे नहीं बिक सकते हैं।

epmty
epmty
Top