स्कूल के अंदर पीएसी के घुसते ही छात्र-छात्राएं एक माह के लिये बेदखल

स्कूल के अंदर पीएसी के घुसते ही छात्र-छात्राएं एक माह के लिये बेदखल

अंबेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय के भीतर पीएसी का कैंप लगते ही बच्चों को बाहर करते हुए एक माह के लिये बेदखल कर दिया गया है। जिसके चलते 1 महीने की छुट्टी पर रहने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होगी। उधर शिक्षा विभाग की ओर से दावा किया गया है कि स्कूल में दाखिल बच्चों की पढ़ाई दूसरे स्कूल में हो रही है।

दरअसल तहसील क्षेत्र के अहिरौली गोविंद साहब गांव में 1 महीने तक पूर्वांचल का ऐतिहासिक मेला चलता है। इसी महीने की 13 दिसंबर से इस साल के ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ हो चुका है, जिसका आयोजन आगामी 13 जनवरी तक जारी रहेगा। मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाई गई पीएसी का कैंप मेला परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय गोविंद साहब को बनाया गया है। जिसके चलते इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों की 1 महीने के लिए छुट्टी कर दी गई है। उधर शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया है कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को नजदीक के प्राथमिक विद्यालय अहिरौली गोविंद साहब में शिफ्ट कर दिया गया है। बताया जाता है कि शिक्षक भी वही जाकर बच्चों का शिक्षण कार्य संपन्न कराते हैं। उधर इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी रियाजुद्दीन ने बताया है कि मेला परिसर में शोरगुल होने के चलते बच्चों को बगल के विद्यालय में शिफ्ट किया गया है। बच्चों के शिक्षण कार्य को वही पर संपन्न कराने के निर्देश शिक्षकों को दिए गए हैं।

epmty
epmty
Top