जहांगीरपुरी में गोलीबाज की पत्नी को हिरासत में लेने पर फिर हुई पत्थरबाजी

जहांगीरपुरी में गोलीबाज की पत्नी को हिरासत में लेने पर फिर हुई पत्थरबाजी

नई दिल्ली। हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी इलाके में हुए पथराव बाद आगजनी और हिंसा की वारदात के बाद आज एक बार फिर से पथराव किए जाने की घटना देखने को मिली है। दिल्ली पुलिस द्वारा जब एक महिला से पूछताछ की जा रही थी तो उपद्रवियों की ओर से इस दौरान पथराव किया गया। हालातों को देखते हुए इलाके में तैनात रैपिड एक्शन फोर्स ने सक्रिय होते हुए भीड को खदेडा। तमाम विरोध के बावजूद पुलिस गोलीबाज की पत्नी की पत्नी को हिरासत में लेकर चली गई।

सोमवार को जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान फायरिंग करते हुए दिखाई दिए सोनू शेख पत्नी से जब पुलिस पूछताछ के लिए पहुंची तो इसी दौरान मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उसने फायरिंग करने के आरोपी की पत्नी से पूछताछ करने के लिए गई पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया। पथराव किए जाने से मौके पर भगदड़ मच गई। इलाके में भारी संख्या में पहले से मौजूद पुलिस ने लाठी थामकर लोगों को काबू में कर लिया।

पथराव के बावजूद पुलिस टीम उस महिला को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई है जिसके पति सोनू शेख के ऊपर शोभायात्रा के ऊपर गोली चलाने का आरोप है।

दरअसल गोली चलाने का आरोप सोनू शेख वीडियो के भीतर गोली चलाते हुए दिखाई दे रहा है। जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में रहने वाला आरोपी सोनू शेख हिंसा की वारदात के बाद से ही फरार है।

epmty
epmty
Top