तेज रफ़्तार कार का कहर - कुचलने से चार राहगीरों की मौत

तेज रफ़्तार कार का कहर - कुचलने से चार राहगीरों की मौत

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के कप्तानगंज क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बालवर गंज के निकट आजमगढ़- अयोध्या मार्ग पर आज अपरान्ह करीब तीन बजे यह हादसा उस समय हुआ जब अतरौलिया की तरफ से आजमगढ़ आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे लेन में घुस गई और कई बार पलटी मारते हुए एक चाय की दुकान में जा घुसी।

इस दौरान सड़क पर बाइक से जा रहे राहगीर कार की चपेट में आ गए और मौके पर ही चार राहगीरों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों में संतराम (60),रामअवध (55),रामफेर (65) और शिवा सैनी शामिल हैं। संतराम अतरौलिया के ग्राम पचरी भगतपुर के निवासी हैं जबकिराम अवध और रामफेर कप्तानगंज क्षेत्र के लहर पार गांव के निवासी हैं ।

उन्होने बताया कि इस हादसे में कार चालक समेत छह लोग घायल हुये है जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। कार चालक को घायल अवस्था में पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top