बेटा बाहर- प्रेमिका ने प्रेमी की मां को पेट्रोल डालकर जलाया- हुई मौत

बेटा बाहर- प्रेमिका ने प्रेमी की मां को पेट्रोल डालकर जलाया- हुई मौत

गोरखपुर। प्रेमिका घर लाने के बाद काम से प्रेमी बाहर चला गया। उसे पता भी नहीं होगा, जिससे वह प्रेम करता है, वह ही उसे जन्म देने वाली उसकी मां को मौत की नींद सुला देगी। बेटे के पीछे मां के ऊपर पेट्रोल डालकर प्रेमी की मां जला दिया। कुछ दिनों बाद ही उसकी मौत हो गई। दरअसल यह मामला थाना कैम्पियरगंज क्षेत्र के गोपलापुर का है। गोपलापुर की निवासी गीता देवी के पुत्र से गांव की ही रहने वाली सरस्वती नामक युवती से प्रेम सम्बंध चल रहा था। इसी बीच युवती अपनी प्रेमी के साथ गीता देवी के घर आ गई।


इसके बाद गीता देवी का बेटा अपनी प्रेमिका को अपनी मां के पास छोड़कर बाहर चला गया, जिसके पश्चात 13 मई की शाम को गीता देवी बर्तन धोने के लिये बाहर निकली तो इसी दौरान बेटे की प्रेमिका ने गीता देवी के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और वह पूरी तरह से आग में झुलस गई। आनन-फानन में उपचार के लिये गीता देवी को कैम्पियरगंज सीएचसी ले जाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया। गीता देवी तकरीबन 10 दिनों तक मेडिकल में भर्ती रही। इसके बाद परिजन गीता देवी को घर लाकर उसकी दवा करा रहे थे। गुरूवार को तकरीबन 11 बजे गीता देवी ने अंतिम सांस ली और उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। थाना प्रभारी ने प्रेमिका सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसमें आरोपित प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top