देवी जागरण में पत्नी के साथ पहुंचे भाजपा नेता के बेटे की ठुकाई

मेरठ। श्रद्धा और उमंग के साथ आयोजित किए गए मां भगवती जागरण में पत्नी के साथ शामिल होने के लिए पहुंचे भाजपा नेता के बेटे की आयोजकों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आयोजकों ने अपने घर के भीतर भाजपा नेता के बेटे की जमकर ठुकाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने थाने ले जाकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। दरअसल मेट्रो सिटी मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र की सोमदत्त सिटी कॉलोनी में रहने वाले रमित रस्तोगी के यहां मंगलवार की रात देवी जागरण का आयोजन किया गया था। मां भगवती के जागरण में शामिल होने के लिए महानगर आबूलेन स्थित राजमहल होटल के मालिक रमेश धींगरा का बेटा हिमांशु धींगरा भी अपनी पत्नी नीतू के साथ पहुंचा था।

बताया जा रहा है कि जागरण जिस समय समाप्ति की ओर बढ़ रहा था तो अचानक हिमांशु धींगरा का किसी बात को लेकर आयोजक रमित रस्तोगी के साथ विवाद हो गया। मामूली कहासुनी से शुरू हुए विवाद की नौबत गाली गलौज एवं मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। भाई के साथ झगडे की सूचना मिलने के बाद हिमांशु का भाई भी मौके पर पहुंच गया जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच खूब घमासान हुआ। सूचना मिलते ही मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रात को ही दोनों पक्षों को थाने पर ले आई। बाद में दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया। भाजपा नेता के बेटे के सिर में चोट लगने की वजह से पुलिस द्वारा उसका रात में ही मेडिकल कराया गया। फिलहाल इस मामले को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि भाजपा नेता के बेटे की ठुकाई प्रेम प्रसंग के सिलसिले में अंजाम दी गई है।