दिन निकलते ही पीने बैठा शराब- मना किया तो कर दिया ऐसा हौलनाक काम

बदायूं। दिन निकलते ही शराब पीने के लिए बैठ गए पति को जब पत्नी ने ऊंच-नीच की बात कहते हुए शराब पीने से रोका तो नशे में धुत्त हो चुके पति ने फावड़े से काटकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मौके पर मची चीख-पुकार को सुनकर जिस समय तक परिजन मौके पर पहुंचते उस समय तक महिला ईश्वर लोक को जा चुकी थी। परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर दौड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया।

बुधवार की सवेरे फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव भवानीपुर में भगवान दास जो पहले से ही रोजाना शराब पीने का आदि था, वह दिन निकलते ही शराब पीने के लिए बैठ गया। मंगलवार की देर रात भी वह शराब पीकर घर में आया था और घर में हंगामा कर दिया था। भगवान दास की पत्नी ने जब उसे हंगामा करने से रोका तो उसने पत्नी के साथ मारपीट कर दी। परिवार के लोगों के आ जाने से उस समय तो मामला शांत हो गया और इसके बाद पूरा परिवार सो गया। बुधवार को दिन निकलते ही एक बार फिर से भगवान दास ने शराब पीनी शुरू कर दी। 42 वर्षीय पत्नी राजकली ने जब टोका टाकी की तो पत्नी के ऊपर रात से ही बुरी तरह खुन्नस खाए भगवान दास ने घर के भीतर रखें फावड़े से अपनी पत्नी पर हमला बोल दिया और उसे लहूलुहान कर दिया। महिला की चीख पुकार को सुनकर जिस समय तक परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे, उस समय तक राजकली की मौत हो चुकी थी। परिवारजनों ने तुरंत ही मामले की जानकारी पुलिस को दी। दिन निकलते ही हत्या हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। बेटे की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top