दिखाई कलाकारी- करोड़ों की BMW से चंद मिनटों में 14 लाख पार

दिखाई कलाकारी- करोड़ों की BMW से चंद मिनटों में 14 लाख पार

बेंगलुरु। बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो युवकों ने गजब की कलाकारी दिखाते हुए सड़क किनारे खड़ी करोड़ों रुपए की बीएमडब्ल्यू कार से चंद मिनट के भीतर 14 लाख रुपए पार कर दिए और आराम के साथ फरार हो गए। दिन दहाड़े अंजाम दी गई चोरी की इस बड़ी वारदात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुटी हुई है। अभी तक पुलिस रुपए लेकर फरार हुए किसी भी बदमाश को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे बेंगलुरु की सड़क किनारे खड़ी बीएमडब्ल्यू कार से की गई 14 लाख रुपए की चोरी का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक बीएमडब्ल्यू कार सड़क किनारे खड़ी हुई है। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक वहां पर पहुंचते हैं। जिनमें से एक युवक बाइक से उतरकर वहां टहलने में लग जाता है। लोगों के सामने शातिर दिमाग दोनों युवक ऐसा जाहिर करते हैं कि वह एक दूसरे को बिल्कुल नहीं जानते हैं।


थोड़ी देर टहलने के बाद सड़क पर घूम रहा युवक कार के पास जाता है और ड्राइवर सीट की खिड़की पर हाथ से कुछ रखता है। जिससे विंडो का शीशा चटक जाता है। इसके बाद हाथ मारकर युवक अपने आधे शरीर को कार के भीतर घुसा लेता है।

कुछ देर बाद वह एक पैकेट हाथ में लेकर बाहर आता है और वह अपने साथी को सौंप देता है। दोबारा से युवक अंदर से एक पैकेट और निकालकर ले आता है। इस दौरान किसी को भी युवकों की इस करतूत की कानों कान कुछ खबर नहीं होती है।

कार से रूपयों के दो पैकेट निकालने के बाद युवक अपने साथी की बाइक पर बैठकर आराम से फरार हो जाता है। दिनदहाडे चोरी किये चौदह लाख रूपये के इस मामले की जानकारी उस समय हुई जब बीएमडब्ल्यू का मालिक मौके पर पहुंचा और उसने अपनी कार का शीशा टूटा हुआ पाया। छानबीन किए जाने पर अंदर रखे 14 लाख रुपए भी गायब थे। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर जब कार्यवाही की गुहार लगाई तो पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिनमें यह वारदात कैद हुई मिली है। मामला दर्ज करते हुए चोरी करके फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

epmty
epmty
Top