SHO ने कारनामा कर किये करोडों गायब, अब गिरफ्तारी की तलवार

SHO ने कारनामा कर किये करोडों गायब, अब गिरफ्तारी की तलवार
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। हवाला कारोबारी के पास से बरामद हुए तकरीबन साडे 5 करोड रुपए में से सवा दो करोड़ रुपए एसएचओ ने गायब कर दिये। बरामदगी के बाद इस सिलसिले में एसएचओ समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों को निलंबित कर दिया गया है। सस्पेंड किए गए एस एच ओ एवं दो अन्य पुलिसकर्मियों के ऊपर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

दरअसल पटेल नगर थाना पुलिस ने सोमवार की रात गश्त करते समय ईस्ट पटेल नगर में दो युवकों को तीन बड़े बैग ले जाते हुए देखा था। पुलिस कर्मियों द्वारा जब दोनों को रोककर बैग के संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने बैग के भीतर किताबें रखी हुई होना बताया था। पुलिस कर्मियों ने मामला संदिग्ध लगने पर जब बैगों की जांच पड़ताल की तो उसमें नोटों के बंडल भरे हुए थे।

मामले की जानकारी तत्काल पटेल नगर एसएचओ को दी गई। मौके पर पहुंचे एसएचओ ने युवकों के पास से मिले वह बैग अपने कब्जे में किए और दोनों को थाने ले गए। युवाओं ने बयान में बताया कि बैग के भीतर 5 करोड़ 42 लाख रुपए की रकम थी। लेकिन मालखाने में मौजूद बैगों के भीतर केवल 3 करोड़ 18 लाख रुपए ही रखे हुए थे। मामला जब उजागर हुआ तो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस संबंध में जांच पड़ताल की गई।

छानबीन में पता चला कि यह रकम हवाला के जरिये चांदनी चौक जाने वाली थी। इस दौरान यह भी उजागर हुआ कि बरामद हुई धनराशि में से दो करोड़ 27 लाख रुपए एसएचओ और अन्य पुलिसकर्मियों ने गायब कर दिए हैं। इसके बाद आला अधिकारियों द्वारा यह रकम उनके पास से बरामद भी कर ली गई।

बरामद हुई रकम को मालखाने के भीतर जमा कराते हुए पटेल नगर एसएचओ भरत कुमार, एसआई दानवीर और सिपाही कुलदीप को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसएचओ समेत तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज की गई है।

epmty
epmty
Top