रेलवे स्टेशन के समीप मिले 5 टाइमर बम-टिक टिक की आवाज से खुला राज

रेलवे स्टेशन के समीप मिले 5 टाइमर बम-टिक टिक की आवाज से खुला राज

बाराबंकी। राजधानी लखनऊ से महज 20 किलोमीटर दूर रेलवे स्टेशन के समीप से 5 टाइमर बम मिलने से बुरी तरह हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में राजधानी लखनऊ से बम स्क्वायड टीम के अलावा एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड को मौके पर भेजा गया है। जिस स्थान पर बम बरामद हुए हैं उस इलाके की घेराबंदी करते हुए सील कर दिया गया है।

शुक्रवार को बाराबंकी के सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास 5 टाइमर बम मिलने से बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। बम मिलने का उस समय खुलासा हुआ जब लोगों ने टिक टिक की आवाज अपने कानों के भीतर महसूस की। राजधानी लखनऊ से महज 20 किलोमीटर दूर स्थित रेलवे स्टेशन के समीप टाइमर बम मिलने से राजधानी तक हड़कंप मच गया। जहां पर बम मिले हैं फिलहाल उस जगह को बम स्क्वायड टीम और एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड द्वारा घेराबंदी करते हुए सील कर दिया गया है। घटनास्थल के आसपास से लोगों को हटाकर दूर भेजा गया है और फिलहाल किसी को भी उस स्थान तक जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली रेल गाड़ियों को भी इधर-उधर के स्टेशनों पर कुछ देर के लिए रोक दिया गया है। बाद में मौके पर पहुंची बम स्क्वायड टीम ने मिले बम को डिफ्यूज कर दिया है। दस्ते द्वारा बम के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे जा रहे हैं। एसपी सिटी समेत सभी आला पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

epmty
epmty
Top