लगेगी बंदिश-मोबाइल पर पाबंदी का अब मस्जिदों से होगा ऐलान

लगेगी बंदिश-मोबाइल पर पाबंदी का अब मस्जिदों से होगा ऐलान

मेरठ। राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज की शिक्षिका को आई लव यू बोलने का वीडियो वायरल करने वाले मुस्लिम छात्रों पर मुस्लिम धर्म गुरूओं ने बेहद नाराजगी जताई है। छात्रों की ओर से की गई इस हरकत को अत्यंत घिनौनी बताते हुए मुस्लिम इमामो ने कहा है कि उद्दंड छात्रों ने ऐसा करके अपने उस्ताद का अपमान तो किया ही है साथ ही मजहब को भी नुकसान पहुंचाया है।

मेरठ जनपद के राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज में हुए शिक्षिका को आई लव यू बोलकर उसके साथ छेड़छाड़ करने के मामले को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अपनी गहरी नाराजगी जताई है। इस घिनौनी हरकत का वीडियो वायरल करने को लेकर बेहद नाराज मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कहा है कि छात्रों ने अपनी की शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ की घिनौनी हरकत को अंजाम देते हुए अपने उस्ताद का तो अपमान किया ही है, साथ ही मजहब को भी उन्होंने खराब किया है। मेरठ के नायब शहर काजी जैनूर राशिद्दीन ने फैसला किया है कि बच्चों को बिगाड़ने में अपना अहम योगदान देने वाले मोबाइल से बच्चों की दूरी बनानी होगी। मेरठ की मस्जिदों से अब इस बात का ऐलान किया जाएगा कि कोई भी मां बाप अपने बच्चों को मोबाइल लेकर नहीं दे और कॉलेजों में भी मोबाइल को ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जाए। शहर काजी ने कहा है कि जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों से मोबाइल पर पाबंदी का ऐलान भी कराया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top