पत्रकारों को धमकाने के मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी- मचा हड़कंप

नई दिल्ली। पत्रकारों को धमकी देने से संबंधित मामलों की जांच के सिलसिले में बड़े पैमाने पर पुलिस द्वारा तकरीबन 10 स्थानों पर शुरू की गई छापामार कार्यवाही से अब चौतरफा हड़कंप मच गया है।
शनिवार को पुलिस ने जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर, अनंतनाग और कुलगाम के 10 स्थानों पर पत्रकारों को हाल ही में दी गई धमकियों से संबंधित मामलों की जांच के सिलसिले में तलाशी अभियान शुरू किया है। कश्मीर जोन पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आतंकवादी संगठन दा रेजिस्टेंस फ्रंट की ओर से मंगलवार को पत्रकारों की हिट लिस्ट जारी करते हुए सभी को अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी। राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर भेजी गई इस चेतावनी को राज्य के मीडिया संगठनों ने प्रेस पर हमला और काला दिवस बताया था। जम्मू और कश्मीर में पत्रकारों की ओर से इस प्रकार की धमकियों की जमकर निंदा की जा रही है। अब इसी के चलते पुलिस पत्रकारों को धमकी देने के मामले की जांच के लिए ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही के काम को अंजाम दे रही है।