घर में घुसकर प्रोफेसर की हत्या- 6 की हालत गंभीर- मचा हड़कंप

घर में घुसकर प्रोफेसर की हत्या- 6 की हालत गंभीर- मचा हड़कंप

शाहजहांपुर। घर में घुसे बदमाशों ने लूटपाट किए जाने का विरोध करने पर प्रोफेसर की हत्या कर दी और परिवार के 6 लोगों पर जानलेवा हमला करते हुए उन्हें मरणासन्न कर दिया। वारदात के बाद बदमाश गांव वालों को आता देखकर मौके से फरार हो गए। इस दौरान दौडधूप करते हुए गांव वालों ने हल्लाबोल करते हुए एक बदमाश को दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक और एसपी देहात फोर्स के साथ गांव में पहुंचे और मामले की जानकारी हासिल कर घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। वारदात को लेकर गांव वालों में दहशत पथरी हुई है।

सन इंस्टिट्यूट में प्रोफेसर के रूप में काम करने के साथ-साथ शांहजहांपुर के मुख्य बाजार में रेडीमेड की दुकान करने वाले प्रोफेसर आलोक कुमार गुप्ता के घर में आज तडके तकरीबन 3.00 बजे चार बदमाश घुस गए। आहट होने पर प्रोफेसर की आंख खुल गई और वह लूटपाट करने के लिए घर में घुसे बदमाशों के साथ भिड़ गए। इस दौरान हुए शोर शराबे को सुनकर पड़ोस के मकान में रहने वाले उनके परिवार के अन्य सदस्य भी जागकर मौके पर पहुंच गये। घरवालों से खुद को घिरता हुआ देखकर बदमाशों ने प्रोफेसर पर चाकू से हमला बोल दिया।

सिर पैर और सीने पर किए गए चाकू के वार से प्रोफेसर गंभीर रूप से घायल हो गए। आलोक गुप्ता को बुरी तरह से लहूलुहान हुआ देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई। पड़ोस के लोग जब भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो उन्होंने एक बदमाश को पकड़ लिया। जबकि तीन बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल हुए आलोक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्होंने इलाज शुरू होने से पहले ही दम तोड़ दिया।

बदमाशों के हमले में घायल हुए आलोक के पिता सुधीर कुमार गुप्ता, पत्नी खुशबू गुप्ता, पुत्र और पुत्री के अलावा भाई प्रशांत गुप्ता, उसकी पत्नी रुचि गुप्ता और पुत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक अपने साथ एसपी देहात एवं फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान भी चलाया। परंतु बदमाश हाथ नही लग सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लूटपाट के लिये प्रोफेसर की हत्या और परिजनों को मरणासन्न किये जाने की घटना को लेकर लोगों में आक्रोश बना हुआ है और कारोबारी आज बाजार बंद कर फरार हुए बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है।

epmty
epmty
Top