शराब कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्यवाही

शराब कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्यवाही

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के शराब व्यवसायी के अनेक ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्यवाही में अब तक आठ करोड़ रुपये नकद मिला है।

सूत्रों के अनुसार शराब व्यवसायी शंकर राय कमल राय, राजू राय एवं संजय राय के अनेक ठिकानों पर मारे गए आयकर विभाग के छापे की कार्यवाही आज दूसरे दिन भी जारी रही। कल गुरुवार को सुबह शुरू कार्यवाही अभी भी जारी है। सर्चिंग के दौरान जांच में अभी तक 8 करोड़ रुपए नगद प्राप्त हो चुके हैं, जिन्हें स्थानीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में जमा कराया गया है।

वहीं दूसरी ओर एक करोड़ रुपए की राशि पानी में गिरा देने के कारण उसे भी बैंक कर्मचारियों द्वारा गिनती की जा रही है। कार्यवाही के दौरान तीन किलो सोने के जेवरात भी प्राप्त हुए हैं। साहूकारी से संबंधित अनेक लेनदेन के दस्तावेज भी जप्त किए गए हैं। आयकर विभाग द्वारा उनके पेट्रोल पंप, गोदाम एवं अन्य स्थानों पर भी छापे की कार्यवाही की जा रही है।

आयकर विभाग जबलपुर की अपर आयुक्त मुनमुन शर्मा ने बताया कि अभी तक 8 करोड़ से अधिक की राशि नगद एवं 3 किलो सोने के जेवरात मिले हैं। विभाग की कार्यवाही अभी भी लगातार जारी है।




epmty
epmty
Top