रॉड से पीट पीटकर PRD के जवान का मर्डर- मरने तक पीटता रहा हमलावर

कुशीनगर। ड्यूटी पर तैनात पीआरडी के जवान की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दिए जाने से लोगों में सनसनी फैल गई है। पीआरडी जवान की आरोपी के साथ कहासुनी हो गई थी। हमलावर उस समय तक पीआरडी के जवान पर प्रहार करता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
खड्डा थाना क्षेत्र के करदह तिवारी टोला के रहने वाले पीआरडी जवान रमाकांत तिवारी की ड्यूटी हनुमानगंज थाना के सिपाही आनंद तिवारी तथा एक अन्य पीआरडी जवान के साथ छितौनी बाजार में लगी हुई थी।
शनिवार को सिपाही पीआरडी के दोनों जवानों को मौके पर छोड़कर कहीं चला गया, इसी दौरान कस्बा छितौनी का रहने वाला विपिन वर्मा मौके पर पहुंचा और वहां पर ड्यूटी कर रहे पीआरडी के जवान रमाकांत के साथ गाली गलौज करने लगा।
इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। मौके पर मौजूद पीआरडी के दूसरे जवान ने हस्तक्षेप करते हुए किसी तरह मामला शांत कराया।
बताया जा रहा है कि उस समय मौके से चला गया विपिन कुछ देर बाद वापस लौटकर आया और लोहे की राॅड से पीआरडी के जवान पर हमला बोल दिया। विपिन को देखकर जब पीआरडी का जवान मौके से भाग लिया तो पीछा कर रहे आरोपी ने उस पर हमला बोल दिया और पीट-पीट कर उसे मार डाला।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से वह राॅड भी बरामद कर ली गई है जिससे पीआरडी जवान का मर्डर किया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


