चलती बाइक पर बीच सड़क जानलेवा स्टंट- रील बनाने वाले को तलाश रही पुलिस

चलती बाइक पर बीच सड़क जानलेवा स्टंट- रील बनाने वाले को तलाश रही पुलिस

बरेली। सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की सुविधा दिए जाने के बाद लोगों में तरह-तरह की ऊल-जुलूल हरकतें करते हुए रील बनाने का शौक उत्पन्न हो रहा है। जिसके चलते जानलेवा स्टंट करने से भी लोग नहीं चूक रहे हैं। अपने साथ दूसरों की जान को खतरे में डालकर बीच सड़क स्टंट करते हुए रील बनाने वाले युवाओं को अब पुलिस तलाश कर रही है।

दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे शनिवार को बरेली की सड़क पर अंजाम दिए गए जानलेवा हरकत करते हुए रील बनाने वाले स्टंटबाजों का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक तीन युवक रील बनाने के लिए बाइक पर सवार हुए। तीनों के सिर से हेलमेट नदारद था। रील बनाने के लिए चलती बाइक पर एक युवक लेट गया। तीन युवकों के इस जानलेवा स्टंट का वीडियो पीछे आ रहे वाहन चालकों ने अपने कमरे में कैद कर लिया।

रविवार को जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो चारों तरफ हड़कंप मच गया। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस अब जान की बाजी लगाने वाले स्टंटबाज बाइक स्वरों की तलाश में जुट गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बारादरी एवं यातायात पुलिस को सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले युवाओं की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

epmty
epmty
Top