पेंट कारोबारी के घर 7 लाख की लूट- लग्जरी कार में आए थे बदमाश

पेंट कारोबारी के घर 7 लाख की लूट- लग्जरी कार में आए थे बदमाश

सहारनपुर। लग्जरी कार में सवार होकर आए बदमाशों ने खुद को सीबीआई अफसर बताते हुए पेंट कारोबारी के घर में घुसकर पूरे परिवार को बंधक बना लिया और कारोबारी को गन पाईंट लेते हुए शोर मचाने पर लाशें बिछा देने की धमकी दी।

तकरीबन आधे घंटे तक घर में रहे बदमाश मकान को खंगालकर तकरीबन 7 लाख रुपए की नगदी एवं जेवरात समेटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आला अफसरों ने मौके पर पहुंचकर कारोबारी और परिजनों से बदमाशों के हुलिए आदि के संबंध में जानकारी ली। कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए बदमाशों को धर दबोच ने का प्रयास किया। लेकिन उनका पता नहीं चल सका।

रविवार को महानगर के सदर बाजार आना क्षेत्र के पॉश इलाके अहमद बाग में रहने वाले पेंट कारोबारी पृथ्वीराज के मकान के सामने लग्जरी कार आकर रुकी। अब शाम तकरीबन 4:00 बजे लग्जरी कार के भीतर से उतरे बदमाशों ने कारोबारी के मकान का दरवाजा खटखटाया और खुद को सीबीआई अफसर बताते हुए पेंट कारोबारी के मकान में घुस गए। घर में घुसते ही बदमाशों ने पेंट कारोबारी के तीन नौकरों को बंधक बनाकर रस्सियों से बांधकर कमरे में डाल दिया और पेंट कारोबारी पृथ्वीराज को गन पॉइंट पर ले लिया।

इसके बाद बदमाशों ने परिवार को धमकाते हुए कहा कि अगर किसी ने भी चालाकी दिखाई तो लाशें बिछा दूंगा। यह बात सुनते ही पेंट कारोबारी और उनका परिवार दहशत में आ गया। बदमाशों ने पेंट कारोबारी के परिजनों से घर की अलमारियों की चाबी मांगी और जेवरात एवं नकदी आदि के संबंध में परिवार जनों से जानकारी ली। तकरीबन आधा घंटे तक पेंट कारोबारी के घर में सीबीआई अफसर बन कर रहे बदमाशों ने तकरीबन एक लाख रुपये की नकदी और 6 लाख रुपये की कीमत के जेवरात अपने कब्जे में किये और समेटे गए सामान को लेकर बंधक बने लोगों को शोर नहीं मचाने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

बदमाश इतने शातिर थे कि जाने से पहले उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़कर ठिकाने लगा दिए और उनकी डीवीआर निकालकर अपने साथ ले गए। बदमाशों के जाने के बाद पेंट कारोबारी ने घर में हुई लूटपाट की जानकारी पुलिस को दी। दिनदहाड़े महानगर के पॉश इलाके में पेंट कारोबारी के घर लाखों की लूट हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और उसके साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की छानबीन करने के बाद पेंट कारोबारी एवं उनके नौकर व परिजनों से बदमाशों के हुलिए आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

पुलिस ने महानगर की नाकेबंदी करते हुए कई स्थानों पर चेकिंग अभियान भी चलाया। लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका । एसपी सिटी राजेश कुमार ने कहा है कि पेंट कारोबारी के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाल कर बदमाशों के नजदीक तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

epmty
epmty
Top