मंत्री के दौरे से पहले हिंसा का नंगा नाच- 5 की मौत- कर्फ्यू में सख्ती

मंत्री के दौरे से पहले हिंसा का नंगा नाच- 5 की मौत- कर्फ्यू में सख्ती

नई दिल्ली। होम मिनिस्टर अमित शाह के दौरे से पहले मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा का नंगा नाच किया गया है। एक बार फिर से भड़की हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की जान चली गई है। घायल हुए दर्जन भर लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए अब कर्फ्यू में सख्ती शुरू कर दी है। सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री पूर्वाेत्तर के मणिपुर राज्य में चल रही हिंसा का समाधान तलाशने के लिए राज्य के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान केंद्रीय होम मिनिस्टर द्वारा मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह के अलावा अन्य मंत्रियों एवं मुख्य संगठनों के मुलाकात की जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे को मणिपुर में चल रही हिंसा से निपटने के लिए आपसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। लेकिन होम मिनिस्टर के दौरे से पहले एक बार फिर से उपद्रवियों द्वारा मणिपुर में हिंसा का नंगा नाच किया गया है।


राज्य में एक बार फिर से भड़की हिंसा की चपेट में आकर एक पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। हिंसा की इन वारदातों में घायल हुए दर्जनभर लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मणिपुर में हिंसा की यह वारदात उन हालातों में हुई है जब सेना और पुलिस की ओर से पिछले 4 दिनों के भीतर ताबड़तोड़ की गई कार्यवाही में 40 उग्रवादियों को ढेर किया जा चुका है। एक सरकारी अफसर के मुताबिक मणिपुर में हिंसा का नंगा नाच कर रहे कूकी उग्रवादी हथियारों से लैस होना बताए गए हैं जो राज्य के भीतर हिंसा को बढ़ावा देते हुए सुबह के हालात बिगाड़ने में लगे हुए हैं। अब हालात इतने खराब हो चुके है कि राज्य के विधायकों एवं मंत्रियों तक को उपद्रवियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है और उनके घरों पर हमले किए जा रहे हैं।

epmty
epmty
Top