एकतरफा प्यार- साली पर जीजा ने कर दिया ब्लेड से हमला, हालत गंभीर

एकतरफा प्यार- साली पर जीजा ने कर दिया ब्लेड से हमला, हालत गंभीर

अयोध्या। जनपद के थाना खंडासा इलाके के एक गांव में जीजा ने साली से एकतरफा प्यार के चलते साली पर ब्लेड से हमला कर दिया, जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में हो रहा है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना खंडासा इलाके के गांव में शनिवार की देर रात्रि में जीजा ने अपने साली पर ब्लेड से वार कर दिया। ब्लेड लगने की वजह से युवती के चेहरे पर गहरे जख्म हो गये। वहां से तुरंत युवती को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खंडासा ले जाया गया। डॉक्टरों ने हालात गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्यालय में उपचार के लिये रेफर कर दिया। आरोपी संदपी घटना कर वहां से फरार हो गया है। इस मामले को लेकर युवती के भाई ने अपने जीजा के खिलाफ थाने पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता के भाई की शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top