गोलीबारी में एक की मौत- तीन घायल

गोलीबारी में एक की मौत- तीन घायल

नैनीताल। उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जनपद के बाजपुर में मंगलवार देर रात को लेनदेन को लेकर चल रहे विवाद में हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में कनिष्ठ प्रमुख भी शामिल है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बाजपुर के पहाड़पुर गांव निवासी कनिष्ठ प्रमुख तजिंदर सिंह उर्फ जंटू पुत्र हरकेवल सिंह का पिपलिया गांव निवासी नेत्र प्रकाश शर्मा के साथ स्टोन क्रशर को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। दोनों के बीच लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के लेनदेन का मामला बताया जा रहा है।

पता चला है कि मंगलवार की शाम को दोनों पक्षों में इसी मुद्दे को लेकर बातचीत भी हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया बल्कि तनातनी और बढ़ गयी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान चेक देने के लिए बुलाए जाने पर तजिंदर अपने साथियों कुलवंत सिंह, हरप्रीत सिंह, मोहित अग्रवाल आदि के साथ देर रात को दूसरे पक्ष नेत्र प्रकाश के आवास पर पहुंच गए।

आरोप है कि जैसे ही सभी लोग दरवाजे पर पहुंचे, घर के अंदर से ताबड़तोड़ गोलियां बरसने लगीं । जिससे कुलवंत सिंह की मौत हो गई, जबकि कनिष्ठ प्रमुख तजिंदर सिंह, मोहित अग्रवाल, हरप्रीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन सकते में आ गया। सभी को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, चिकित्सकों ने कुलवंत सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल तजिंदर सिंह, मोहित व हरप्रीत सिंह को हायर सेंटर भेज दिया गया।

घटना के तत्काल बाद काशीपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सीओ वंदना वर्मा ने घटना के बारे में जानकारी हासिल की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

वार्ता

epmty
epmty
Top