आंखों में मिर्च झोंककर दिनदहाड़े एक करोड़ रुपए की लूट

आंखों में मिर्च झोंककर दिनदहाड़े एक करोड़ रुपए की लूट

नई दिल्ली। नकदी इकट्ठा करने के लिए मारुति कंपनी की एजेंसी पर पहुंची कैश वैन के कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची डालकर बदमाशों ने तकरीबन एक करोड रुपए की नगदी लूट ली और आराम के साथ फरार हो गए। दिनदहाडे एक करोड रुपए की भारी-भरकम लूट हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित कर्मियों से बदमाशों के हुलिए आदि के संबंध में जानकारी हासिल कर नाकेबंदी करते हुए चेकिंग की। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका।

सोमवार को गुरुग्राम में नकदी इकट्ठा करने वाली एस एंड आई बी कंपनी के कर्मचारी महानगर स्थित मारुति कार कंपनी की एजेंसी पर नगदी कलेक्शन के लिए पहुंचे थे। कलेक्शन के बाद कंपनी के कर्मचारी एजेंसी की नगदी को सेक्टर 53 स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा करानी थी। बताया जाता है कि जिस समय लूट की यह वारदात हुई उस समय कर्मचारी मारुति कंपनी की एजेंसी से पैसा कलेक्ट करने के लिए इको वेन में बैठकर नकदी आने का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान कुछ बदमाश मौके पर पहुंचे और वेन के भीतर बैठे कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची फेंकी तथा हथियारों के दम पर कैश वेन के भीतर रखी एक करोड रुपए की नगदी लूट कर ले गए।

दिनदहाड़े हुई एक करोड रुपए की लूट की घटना से महानगर में चौतरफा दहशत पसर गई। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। पुलिस नाकेबंदी में लूट करके फरार हुए बदमाशों का पता लगाने में विफल रही। अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

epmty
epmty
Top