अब दिल्ली में भी हुआ दुमका जैसा कांड-दोस्ती से इंकार पर मारी गोली

अब दिल्ली में भी हुआ दुमका जैसा कांड-दोस्ती से इंकार पर मारी गोली

नई दिल्ली। दोस्ती करने से इनकार किए जाने पर 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को एकतरफा प्यार में अरमान अली नाम के युवक ने गोली मार दी। गनीमत इस बात की रही कि शोहदे के हाथों गोली की मार झेलने वाली लड़की की चिकित्सकों के प्रयासों के चलते जान बच गई। पुलिस ने एकतरफा प्यार में गोली मारने वाले अरमान अली को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल राजधानी के संगम विहार इलाके में रहने वाली कक्षा 11 की छात्रा पर अरमान अली नाम का युवक अपने साथ दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। लेकिन लड़की उसके साथ बात करने को तैयार नहीं थी। लडकी के इंकार से एक तरफा प्यार में गुुस्से में आए अरमान अली ने छात्रा की हत्या करने की प्लानिंग शुरू कर दी।

पीड़ित छात्रा जब अपने स्कूल से वापस लौट रही थी तो पहले से ही तांक में लगे आरोपी ने छात्रा को पीछे से गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। कंधे से नीचे और पेट से ऊपर गोली लगने से लहूलुहान हुई छात्रा को राजधानी के बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने अथक प्रयास पर छात्रा के शरीर में लगी गोली को ऑपरेशन के माध्यम से बाहर निकाल दिया।

परिजनों का आरोप है कि गोली मारने का आरोपी अरमान अली उनकी बेटी को पिछले 1 साल से परेशान कर रहा था और वह स्कूल आते जाते समय छात्रा का पीछा करता था।

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर मूल रूप से मेरठ जनपद के मवाना कस्बे के रहने वाले अरमान अली को पुलिस ने भागदौड़ कर गिरफ्तार कर लिया है।

epmty
epmty
Top