अब राजस्थान मे हुआ निर्भया जैसा कांड-चलती बस में दलित लड़की से गैंगरेप

अब राजस्थान मे हुआ निर्भया जैसा कांड-चलती बस में दलित लड़की से गैंगरेप
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

जयपुर। राज्य में नए मुख्यमंत्री द्वारा सत्ता संभालते ही देश की राजधानी दिल्ली में हुए निर्भया जैसे कांड को अंजाम दिया गया है। उत्तर प्रदेश से दिल्ली जा रही 20 साल की दलित महिला के साथ बस के ड्राइवरों द्वारा दरिंदगी की गई है। आरोपियों की पहचान आरिफ एवं ललित के तौर पर की गई है, जिनमें से पुलिस ने आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि ललित अभी फरार होना बताया जा रहा है।

राजस्थान में बस में सवार होकर जा रही 20 साल की दलित महिला के साथ चलती गाड़ी में दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया गया है। चलती गाड़ी में गैंगरेप की यह घटना 9 एवं 10 दिसंबर की दरमियानी रात को उस समय अंजाम दी गई है, जब उत्तर प्रदेश से जयपुर जा रही बस में सवार 20 साल की दलित महिला जब कानपुर से जयपुर जाने को बैठी थी। घटना के दौरान महिला ड्राइवर के पास बने केबिन में बैठी हुई थी जो अंदर से बंद था। बस में महिला के अलावा गिने-चुने यात्री ही बैठे हुए थे। मौके का फायदा उठाते हुए बस के दो चालकों आरिफ एवं ललित द्वारा बारी-बारी से महिला के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया है। बाद में बस में बैठे अन्य लोगों को जब महिला की चीख पुकार सुनाई दी तो उन्होंने हंगामा करते हुए सड़क पर फर्राटा भर रही बस को रुकवाया। वारदात को अंजाम देने के बाद ललित तो तुरंत मौके से फरार हो गया, जबकि आरिफ को गाड़ी में सवार यात्रियों ने अन्य लोगों की मदद से दबोच लिया।

एसीपी फूलचंद मीणा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि 9 दिसंबर की शाम तकरीबन 7 बजकर 30 मिनट पर 20 साल की यह दलित लड़की अपने चाचा के घर जाने के लिए कानपुर से जयपुर के लिए रवाना हुई थी। वह बस में चढ़ गई, क्योंकि उसे कोई सीट नहीं मिली, इसलिए लड़की को केबिन में बैठा लिया गया। यात्रा के दौरान जब केबिन में मौजूद अन्य यात्री तो गंतव्य पहुंचकर बस से उतरकर अपने घर चले गए तो ड्राइवर ने लड़की के साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। जब बाहर बैठे यात्रियों को संदेह हुआ तो उन्होंने केबिन का दरवाजा खोला और दोनों ड्राइवरों की जमकर मारपीट की। लेकिन इस दौरान एक ड्राइवर मौके से भागने में कामयाब रहा। एक ड्राइवर मोहम्मद आरिफ को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा ड्राइवर ललित अभी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।



epmty
epmty
Top