आतंकवादी हमले में अब कश्मीरी पंडित भी हुआ घायल

आतंकवादी हमले में अब कश्मीरी पंडित भी हुआ घायल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने सोमवार को एक कश्मीरी पंडित को गोली मार कर घायल कर दिया।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने आज शाम शोपियां के छोटोगाम में सोनू कुमार नामक एक दुकानदार पर गोलीबारी की।

अधिकारी ने बताया कि घायल दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने इस हमले पर अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान आतंकवादियों का यह चौथा हमला है। इससे पहले हुए हमलों में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया और चार गैर स्थानीय मजदूरों सहित पांच लोग घायल हो गए थे।

वार्ता

epmty
epmty
Top